कुश मैनी ने फॉर्मूला 2 के 2024 सीजन में फिर से इतिहास रच दिया. इनविक्टा रेसिंग टीम ने ऍफ़2 कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप जीती, जिससे 24 वर्षीय यह खिलाड़ी जूनियर फॉर्मूला के शिखर पर एफआईए कंस्ट्रक्टर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाला पहला और एकमात्र भारतीय बन गया.
...