⚡यूरो 2024 क्वालीफायर्स में हैरी केन ने वायने रूनी का गोल रिकॉर्ड तोड़ा
By IANS
थ्री लॉयंस के कप्तान ने अपना 54वां अंतर्राष्ट्रीय गोल किया और वायने रूनी का 53 गोलों का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ डाला. उन्होंने अपनी टीम को1961 के बाद से पहली बार इटली की जमीन पर जीत दिलाई.