नेशंस लीग 2025 के रोमांचक सेमीफाइनल में स्पेन ने लामिन यमल के दो गोल की मदद से फ्रांस को 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. स्पेन ने शुरुआती बढ़त बनाई और पेनल्टी सहित कई गोल किए, जबकि फ्रांस ने अंत में जोरदार वापसी की। स्पेन लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है और अब पुर्तगाल से भिड़ेगा.
...