'एफए कप' के तीसरे दौर में मैनचेस्टर यूनाइटेड का सामना आर्सेनल से होगा. तीसरे दौर के मुकाबले सप्ताह के अंत 10-13 जनवरी में खेले जाएंगे, एफए ने अभी तक पूरे कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है. यह 17वां अवसर होगा जब 'एफए कप' के 14 बार के विजेता आर्सेनल और 13 बार के विजेता मैन यूनाइटेड प्रतियोगिता में आमने-सामने होंगे.
...