राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने महज 12 रनों के भीतर दो विकेट गंवा दिए. ओपनर डेवोन कॉनवे (10) और उर्विल पटेल (0) जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद युवा बल्लेबाज आयुष मातरे ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 43 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
...