दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की का आगाज एक बार फिर निराशाजनक रहा और महज 22 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. जिम्बाब्वे की टीम को अभी भी जीत के लिए 254 रनों की दरकार हैं. जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 15 रनों की पारी खेली. ब्रायन बेनेट के अलावा ताकुदज़्वानाशे कैतानो ने 14 रन बनाए.
...