पांच टीमों के पास अधिकतम 30 स्लॉट मौजूद हैं. इसमें में से 9 स्पॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं. 50 लाख रुपए बेस प्राइस है, जिसमें 2 खिलाड़ी – डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ – ने शीर्ष ब्रैकेट में स्थान पाने का ऑप्शन चुना है. चार प्लेयर्स 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन की लिस्ट में हैं.
...