दोनों सेमीफाइनल शारजाह के प्रतिष्ठित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें पहला नॉकआउट 17 अक्टूबर को और दूसरा नॉकआउट 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल का समय भारतीय मानक समय (IST) शाम 07:00 बजे है, जबकि शारजाह में मुकाबले शाम 06:00 बजे (स्थानीय समय) शुरू होंगे.
...