ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट, विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) अब अपने 11वें सीज़न (2025-26) की ओर बढ़ रहा है. यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट में प्रतिभा, रोमांच और ग्लैमर का अनोखा संगम बन चुका है. इस बार भी आठ टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिनमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और उभरती युवा प्रतिभाएँ शामिल हैं. टूर्नामेंट का आयोजन 9 नवंबर से 13 दिसंबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया के आठ प्रमुख मैदानों पर किया जाएगा.
...