⚡लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन मैच के मिनी बैटल में कौन किसपर पड़ेगा भारी?
By Naveen Singh kushwaha
LSG और CSK के इस मुकाबले को सिर्फ दो टीमों की भिड़ंत कहना गलत होगा, क्योंकि इसमें कई 'मिनी बैटल्स' देखने को मिलेंगी जो मैच की दिशा तय करेंगी. पूरन-मार्करम की फॉर्म, नूर अहमद की स्पिन, और राठी की रफ्तार इन सबका टकराव मैच को रोमांच से भर देगा.