By Naveen Singh kushwaha
आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले के दिन, 22 मार्च को कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने "गर्जन के साथ बिजली कड़कने और तेज़ सतही हवाओं" की उच्च संभावना जताई है. तापमान 29°C अधिकतम और 22°C न्यूनतम रहने का अनुमान है, जो इस समय के औसत तापमान से कम है, क्योंकि बादल और बारिश का प्रभाव रहेगा. उमस लगभग 65% के आसपास बनी रहेगी
...