16 जुलाई को ICC द्वारा जारी किए गए रैंकिंग आंकड़ों में विराट कोहली की टी20I में रेटिंग 909 अंक दर्ज की गई, जो उनके करियर की अब तक की सर्वाधिक रेटिंग है. इससे पहले कोहली की टी20I में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 897 थी. टेस्ट क्रिकेट में कोहली की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 937 और वनडे में 911 रही है. इस तरह विराट अब तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन चुके हैं.
...