होबार्ट हरिकेंस ने शनिवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह टीम की पहली ट्रॉफी है. बैलेरीव ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाए. केटी मैक ने बेथ मूनी के साथ 5.4 ओवरों में 36 रन जुटाए। कैटी 21 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके बाद बेथ मूनी ने मैडी डार्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 12 रन जुटाए.
...