दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ एडिलेड में अपने खेल को और मजबूत किया और 116 रन की बढ़त बरक़रार हैं. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन पर सिमट गई, जिसके जबाब में, श्रीलंका की टीम ने 67 ओवर में 3 विकेट खोकर 242 रन बनाकर बेहतरीन वापसी की हैं. एंजेलो मैथ्यूज (40) और कामिंडू मेंडिस(30) रन बनाकर नॉट आउट पवेलियन लौटे है. जो कल फिर से आगे की बल्लेबाजी करेंगे.
...