पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनया बांगर ने हाल ही में क्रिकेट की दुनिया में मौजूद टॉक्सिक मस्क्युलिनिटी यानी पुरुषवादी सोच पर खुलकर अपनी बात रखी है. अनया, जो पहले आर्यन के नाम से जानी जाती थीं, ने अपने ट्रांज़िशन की यात्रा, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर अफर्मिंग सर्जरी के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की है.
...