दुनिया के हर खिलाड़ी को 'क्रिकेट का भगवान' नहीं कहा जाता. सिर्फ़ एक खिलाड़ी ही 1.2 बिलियन लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है और उसे 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है,जो सचिन तेंदुलकर हैं. वह भारतीयों के लिए सिर्फ़ एक खिलाड़ी नहीं थे. बल्कि एक भावना थे जो उन्हें खुशी से भर देती थी और उनके आउट होने के समय उन्हें रुला भी देती थी.
...