कप्तानी विकल्पों में बाबर आज़म को कप्तान और सौद शकील को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. बाबर की निरंतरता और क्लास को देखते हुए वह सबसे भरोसेमंद कप्तानी विकल्प हैं. वहीं सौद शकील की बल्लेबाज़ी तकनीक और जिम्मेदारी उन्हें उपकप्तानी के लिए आदर्श बनाती है.
...