⚡पाकिस्तान महिला U19 टीम का संघर्ष, सामोआ ने 136 रन पर किया ऑलआउट, नोरा सलीमा ने झटके 3 विकेट
By Naveen Singh kushwaha
पाकिस्तान महिला U19 क्रिकेट टीम ने आज एक और संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, जहां उनकी टीम 136 रन पर ऑलआउट हो गई. निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 8 विकेट खोकर इस कुल स्कोर तक पहुंचने में सफलता पाई. सामोआ को जीत के लिए 139 रन बनाने होंगे.