न्यूजीलैंड ने पारी के दौरान लगातार विकेट खोए, जिसमें गॉर्जिया प्लिमर (6.3 ओवर), स्यूज़ी बेट्स (8.5 ओवर) और सॉफी डेविन (18.1 ओवर) जैसे प्रमुख बल्लेबाज शामिल थे. अब पाकिस्तान की महिला टीम को इस लक्ष्य का पीछा करना है, जो कि 111 रनों का है. उन्हें अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के खिलाफ सही रणनीति अपनानी होगी.
...