क्रिकेट

⚡पाकिस्तान महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 110 रनों पर रोका, नशरा संधू ने झटके 3 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

By Naveen Singh kushwaha

न्यूजीलैंड ने पारी के दौरान लगातार विकेट खोए, जिसमें गॉर्जिया प्लिमर (6.3 ओवर), स्यूज़ी बेट्स (8.5 ओवर) और सॉफी डेविन (18.1 ओवर) जैसे प्रमुख बल्लेबाज शामिल थे. अब पाकिस्तान की महिला टीम को इस लक्ष्य का पीछा करना है, जो कि 111 रनों का है. उन्हें अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के खिलाफ सही रणनीति अपनानी होगी.

...

Read Full Story