⚡पाकिस्तान ने जापान को 180 रनों से हराया, मोहम्मद हुजैफा ने की कातिल गेंदबाजी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
By Naveen Singh kushwaha
सीसी अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान U-19 ने जापान U-19 को 180 रनों से हराया. इस जीत में पाकिस्तान के मोहम्मद हुजैफा ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.