निकोलस पूरन ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. आईपीएल इतिहास में निकोलस पूरन ने अब तक 79 मुकाबले खेले हैं. इसकी 76 पारियों में निकोलस पूरनने 33.76 की औसत और 166.50 की स्ट्राइक रेट से 1,958 रन बनाए हैं. इस दौरान निकोलस पूरन के बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है.
...