By Siddharth Raghuvanshi
श्रीलंका महिला टीम की मेज़बानी के दौरान न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों को कई चोटों का सामना करना पड़ा. वार्म-अप में चोट की वजह से मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हेले जेन्सन को खो दिया, जबकि इज़ी ग्रेज़ और बेला जेम्स भी चोटिल हो गईं. ऑस्ट्रेलिया की टीम में नियमित कप्तान एलिसा हीली नहीं हैं. एलिसा हीली की जगह स्टार आलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ टीम की अगुआई करेंगी.
...