न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन(Hamilton) के सेडॉन पार्क(Seddon Park) में खेला गया. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 47.2 ओवर में 234 रनों पर समेत दिया और 423 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.
...