क्रिकेट

⚡नेपाल ने ओमान को दिया 221 रनों का टारगेट, यहां देखें NEP बनाम OMA मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड

By Naveen Singh kushwaha

नेपाल ने ओमान के खिलाफ 220 रन बनाए, नेपाल ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर यह स्कोर हासिल किया. ओमान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 221 के लक्ष्य को भेदना होगा. ओमान के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. फैयाज बट्ट और कलीमुल्ला ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शोएब खान 1 विकेट, शकील अहमद ने 1 विकेट लिया, जबकि अकीब इलियास ने 58 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

...

Read Full Story