धोनी ने इस मैच में जैसे ही 30 रन पूरे किए, उनके नाम चेपॉक में कुल 1509 रन दर्ज हो गए. यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा किसी एक IPL मैदान पर बनाए गए सर्वाधिक रनों की सूची में शामिल हो गया है. धोनी से पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने चेपॉक पर 1498 रन बनाए थे। रैना ने IPL 2019 में आखिरी बार इस मैदान पर खेला था और 2021 के बाद IPL को अलविदा कह दिया.
...