भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के टॉप बल्लेबाज केएल राहुल ने एक दिल को छू लेने वाले कदम के रूप में 20 वर्षीय छात्र अमृत मविनाकट्टी को उसकी पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है. बागलकोट जिले के महालिंगपुर में रहने वाले मविनाकट्टी को हुबली में केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई के लिए इस दिग्गज बल्लेबाज से वित्तीय सहायता मिली है.
...