आयरलैंड की टीम को फ्रेया सार्जेंट ने ब्रायोनी स्मिथ के रूप में पहली सफलता दिलाई. आयरलैंड की ओर से फ्रेया सार्जेंट और ऐमी मागुइरे ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम की. फ्रेया सार्जेंट और ऐमी मागुइरे के अलावा जेन मैगुइरे ने एक विकेट लिए. आयरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने हैं.
...