आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ACC U-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बांगलादेश U-19 ने भारत U-19 को 59 रनों से मात दी. बांगलादेश U-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत U-19 टीम हासिल नहीं कर सकी और 139 रन पर सिमट गई.
...