खो खो विश्व कप 2025 का फाइनल आज यांनी 19 जनवरी रविवार को भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टूर्नामेंट के पहले मैच में भिड़ी थी. जिसमें भारत ने नेपाल को 42-37 से हराया था. अब दोनों टीमों फिर एक बार खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी. भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 60-42 से हराया.
...