चिदंबरम स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50,000 है, जो इसे भारत के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में से एक बनाती है. यह मैदान "चेपॉक" और "मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड" के नाम से भी जाना जाता है, मैदान के दोनों छोर को अन्ना पवेलियन छोर और वी पत्ताभिरमन गेट छोर के नाम से जाना जाता है.
...