जिस दिन 14 विकेट गिरे, उस दिन नवदीप सैनी और मुकेश कुमार की अगुआई में इंडिया बी ने इंडिया ए को 72.4 ओवर में 231 रनों पर आउट करके पहली पारी में 90 रनों की बढ़त हासिल की. अपनी दूसरी पारी में इंडिया बी ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए - जिनमें से दो विकेट आकाश दीप ने लिए.
...