इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ (284 पारी, 13,265 रन) हैं. वहीं तीसरे पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (214 पारी, 10,122 रन), चौथे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (225 पारी, 8,781 रन) और 5वें पर वीरेंद्र सहवाग हैं.
...