तीसरे दिन के टी ब्रेक तक, श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 33 ओवर के बाद 98/4 रन बनाए हैं और वे अब ऑस्ट्रेलिया से 59 रन पीछे हैं. श्रीलंका के बल्लेबाजों में एंजेलो मैथ्यूज (38*) और धनंजय दे सिल्वा (8*) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 2 विकेट लिए (11 ओवर में 22 रन), जबकि ट्रैविस हेड ने 9 ओवर में 33 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं लिया.
...