एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग मुनव्वर फ़ारूक़ी की मुंबई डिसर्प्टर्स ने में डायनेमिक दिल्ली को हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

क्रिकेट

⚡एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग मुनव्वर फ़ारूक़ी की मुंबई डिसर्प्टर्स ने में डायनेमिक दिल्ली को हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

By Naveen Singh kushwaha

एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग मुनव्वर फ़ारूक़ी की मुंबई डिसर्प्टर्स ने में डायनेमिक दिल्ली को हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

ECS T10 2024 के मैच 10 में मुंबई डिसरप्टर्स ने डाइनामिक दिल्ली के खिलाफ एक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई ने पूरे मैच के दौरान आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी खेल का प्रदर्शन किया. इस जीत में सबसे बड़ा योगदान आदित्य भदोरिया ने 18 गेंदों में 71 रन बनाकर दी, उनके इस तूफानी पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया था. जीत को मुंबई के झोली में डाल दिया.

...