अमित मिश्रा ने कहा कि लोग कहते हैं अगर धोनी कप्तान नहीं होते तो उनका करियर बेहतर होता, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर धोनी नहीं होते तो शायद वह टीम इंडिया में होते ही नहीं. उन्होंने बताया कि उनका टीम में आना और बार-बार वापसी करना धोनी की कप्तानी में ही संभव हुआ. कप्तान के तौर पर धोनी ने उन पर भरोसा दिखाया और उसी वजह से उन्हें बार-बार मौके मिलते रहे.
...