श्रीलंका ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ गंवा दी हो, लेकिन ओवल टेस्ट में शानदार जीत के साथ वे ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) अंक तालिका में उनसे आगे निकल गए हैं. पथुम निसांका के शानदार शतक की मदद से मेहमान टीम ने इंग्लैंड में अपनी चौथी टेस्ट जीत दर्ज की और अब, उनके पास 42.86 का पॉइंट प्रतिशत (PCT) है, जो बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम (42.19) से बेहतर है.
...