महान क्रिकेटिंग लीजेंड और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) की डेब्यू टेस्ट की बैगी ग्रीन कैप (Baggy Green Test Cap) 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में नीलामी हो गई. भारतीय करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इसी बैगी ग्रीन कैप को पहनकर साल 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडमैन ने टेस्ट डेब्यू किया था. रोड माइक्रोफोन्स के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने इतनी मोटी रकम देकर बैगी ग्रीन कैप को खरीदा है. उनका प्लान है कि सर डॉन ब्रैडमैन के इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाया जाए. जिसे लोग करीब से देखें. क्रिकेट से जुड़ी चीजों की नीलामी में लगी ये दूसरी सबसे महंगी बोली है. इससे पहले शेन वार्न की कैप 5 करोड़ 62 लाख में बिका था.
...