न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज़ और भारत के पहले विदेशी हेड कोच जॉन राइट का भारतीय क्रिकेट में योगदान ऐतिहासिक रहा है. 2000 से 2005 तक उनके कोचिंग कार्यकाल ने टीम इंडिया की सोच और शैली को बदलकर रख दिया. सौरव गांगुली की आक्रामक कप्तानी और राइट की रणनीतिक समझ ने भारत को विदेशी सरज़मीं पर जीत का स्वाद चखाया.
...