स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में बार्सिलोना ने 13 जनवरी यांनी सोमवार को प्रतिद्वं द्वी रियल मैड्रिड को 5-2 से करारी शिकस्त दी और कोच हंसी फ्लिक के शासनकाल की पहली ट्रॉफी जीती. इससे पहले अक्टूबर में स्पेनिश लीग में बार्सिलोना से घरेलू मैदान पर 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी.
...