कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 13वां मैच में बारबाडोस रॉयल्स और एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में गया. इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने डीएलएस मेथड से 10 रन से जीत हासिल की. इस मैच के 15वें के दौरान बारिश हुई जिसके बाद मैच नहीं हो सका. बारबाडोस रॉयल्स की लगातार तीसरी जीत है.
...