दूसरी तरफ, आयरलैंड महिला टीम पिछली मैच में बांगलादेश को मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. गैबी लुईस ने बतौर कप्तान इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई. लिया पॉल की फॉर्म भी शानदार रही, और ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लौरा डेलनी जैसे मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों से भी अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी.
...