तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज को सभी विभागों में मात दी. बांग्लादेश ने तीनों मैचों में दबदबा कायम रखा. जाकिर अली की शानदार बल्लेबाजी और रिशाद हुसैन की धारदार गेंदबाजी ने इस मैच को एकतरफा बना दिया.
...