फरवरी में आयरलैंड का दौरा मिस करने के बाद कप्तान क्रेग एर्विन की भी वापसी हुई हैं. वहीं, तफदज़वा त्सिगा और वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा को टीम में शामिल हैं, दोनों खिलाड़ी करीब दो साल के बाद टीम में लौटे हैं. इस दौरे के लिए युवा गेंदबाज विंसेंट मासेकेसा को मौका दिया गया है. इसके अलावा निकोलस वेल्च ने आयरलैंड में प्रभावित करने के बाद अपना स्थान बरकरार रखा है.
...