मिचेल स्टार्क ने मैच के पहले ही ओवर में बेन डकेट को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद ओली पोप को भी शून्य के स्कोर पर आउट किया. हैरी ब्रूक 31 रन को भी मिचेल स्टार्क ने ही अपना शिकार बनया. इसके बाद मिचेल स्टार्क ने विल जैक्स 19 रन और गस एटकिंसन 4 रन को आउट कर अपने 5 विकेट हॉल पूरे किए.
...