क्रिकेट

⚡एफए कप में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आर्सेनल को पेनल्टी शूटऑउट में 5-3 से हराया, अल्ताय बेयिंदिर बने जीत के हीरो

By Sumit Singh

दस खिलाड़ियों वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ने रविवार 13 जनवरी को एफए कप के तीसरे राउंड में 1-1 से ड्रॉ के बाद पेनल्टी शूटऑउट में आर्सेनल को 5-3 से हराया. इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आर्सेनल को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. रेड डेविल्स के दूसरे विकल्प के गोलकीपर अल्ताय बेयिंदिर अपनी टीम के लिए शो के स्टार थे.

...

Read Full Story