क्रिकेट

⚡एलिस पेरी ने विमेंस क्रिकेट के इतिहास में जोड़ा नया अध्याय, 7000 रन और 300 विकेट लेने का किया ऐतिहासिक कारनामा

By Naveen Singh kushwaha

इस शतकीय पारी के साथ ही एलिसे पेरी ने महिला क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट का अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया. यह कारनामा उनसे पहले किसी भी महिला खिलाड़ी ने हासिल नहीं किया. पेरी ने अब तक 7080 रन बनाए हैं और 330 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 928 रन और 39 विकेट हैं, वनडे में 4064 रन और 165 विकेट, जबकि टी20 में 2088 रन और 126 विकेट दर्ज हैं.

...

Read Full Story