क्रिकेट

⚡वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बने अलीम दार

By IANS

अलीम दार रविवार को रुडी कर्टजन को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बन गए हैं. उन्होंने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे मैच में यह मुकाम हासिल किया. यह दार का बतौर अंपायर 210वां वनडे है. कर्टजन के नाम 209 वनडे मैचों में अंपायरिंग करन का रिकार्ड है.

...

Read Full Story