⚡हार्दिक पांड्या को चिढ़ाने वाले दर्शको से विराट कोहली ने किया स्पेशल रिक्वेस्ट, टीम इंडिया के स्टार को बू नहीं चीयर करने को कहा
By Naveen Singh kushwaha
घरेलू टीम के रन-चेज़ के दौरान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद हार्दिक बल्लेबाजी करने आए, तो कोहली को स्टेडियम के अंदर मुंबईवासियों से हार्दिक को हूट करना बंद करने और इसके बजाय उनका उत्साह बढ़ाने के लिए कहते देखा गया.