By Shamanand Tayde
राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. कई लोगों के बाढ़ में फंसने और नदी की बाढ़ में बह जाने की घटनाएं सामने आ रही है. अब ऐसे में पुणे के सह्याद्री पर्वत के आडराई जंगल में ट्रैकिंग के लिए गया युवक वाटरफॉल के पानी की दूसरी तरफ फंस गया.
...