सोशल मीडिया पर दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने 74 साल की उम्र में अंडा दिया है. लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति की चिड़िया की उम्र सामान्य तौर पर 12 से 40 साल होती है, लेकिन इस प्रजाति की विजडम चिड़िया की उम्र 74 साल हो चुकी है और इस उम्र में उसने अंडा दिया है.
...